रेत ,पत्थर,मुरुम का अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन करने वालों के हौंसले बुलंद,कार्यवाही के डर से जगह जगह अघोषित मंडी होने लगी संचालित,जगह जगह कर रहे अवैध भंडारण जिला मुख्यालय में लगातार अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही जारी ,तो वही अन्य थाना क्षेत्र में खनिज संपदा के अवैध उत्खनन,अवैध परिवहन और अवैध भंडारण पर कार्यवाही करने में क्यों परहेज कर रहे जिम्मेदार गुन्नौर,सलेहा,देवेन्द्रनगर क्षेत्र में खनिज संपदा का अवैध उत्खनन,अवैध परिवहन ,और अवैध भंडारण जोरों पर मगर जिम्म्मेदारों ने साध रखी है चुप्पी