कलेक्टर हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता मंे गत गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्धारित एजेंडा एवं बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस मौके पर लीड बैंक अधिकारी शमा बानो सहित भारतीय रिजर्व बैंक से मयंक सेमवाल, नाबार्ड से विवेक गुप्ता, आरसेटी डायरेक्टर और सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। डीएलसीसी बैठक के दौरान बैंकों के माध्यम से संचालित शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन सहित हितग्राही एवं स्वरोजगारमूलक योजनाओं के लक्षित, स्वीकृत व लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई और लक्ष्य अनुरूप अपेक्षित प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया। गत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा कर आवश्यक अनुमोदन भी किया गया। जिला कलेक्टर ने निर्धारित बिंदुओं व अलग-अलग श्रेणियों में खराब प्रदर्शन वाले बैंक शाखा के प्रबंधकों को कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी बैंकर्स को बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहने की चेतावनी भी दी। उन्होंने विभागीय योजनाओं के प्रकरणों मंे बैंकों की कम प्रगति पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित शाखा प्रबंधक और विभाग के अधिकारियों को आपसी सामंजस्य के माध्यम से समय-सीमा में निर्धारित लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिए गए। शासकीय विभागों द्वारा बैंक में प्रेषित प्रकरणों के विरूद्ध स्वीकृत व लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। बैठक में सभी बैंक प्रतिनिधियों को आरआरसी के माध्यम से वसूली गई राशि पर देय राज्यांश राशि को ब्रिस्क खाते में जमा कराने के लिए भी निर्देशित किया गया। इस दौरान बैंकों का कार्यालयीन समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित करने की अनुमति भी प्रदान की गई।