मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के संबंध में मतदान केंद्रों पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का पालन करने के निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचक नामावली से मृत, दोहरी प्रविष्टि, डुप्लीकेट एवं स्थायी रुप से स्थानांतरित मतदाताओं का नाम शत-प्रतिशत मतदाता सूची से हटाने के निर्देश दिये गये हैं।