लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये अब 10 मार्च तक राजस्व महाअभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राजस्व महाअभियान 10 मार्च तक बढ़ाया गया है, ताकि किसानों के अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जा सकें। इस अभियान के तहत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शे पर तरमीम संबंधी प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण किया जा सकेगा। जिले एवं तहसील स्तर पर प्रतिदिन प्रकरणों के निराकरण की मॉनीटरिंग के लिये राजस्व महाभियान में समय-सीमा पार कर चुके लंबित प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य रखा गया था।