सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की जनसंपर्क निधि अंतर्गत सांसद एवं विधायकों की अनुशंसा पर राशि जारी करने संबंधी अधिकार आगामी आदेश तक जिला कलेक्टर को प्रदान किए गए हैं। इस क्रम में सांसद विष्णुदत्त शर्मा द्वारा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के हितग्राहियों के लिए प्रति विधानसभा 75 हजार रूपए के मान से कुल 2 लाख 25 हजार रूपए की जनसंपर्क राशि स्वीकृत की गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 9-9 हितग्राहियों को कीर्तन सामग्री और स्पोटर््स किट के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।