पन्ना जिले का पवई थाना पक्षपात के चलते लगातार विवादों में चल रहा है। ताजा मामला फरियादियों के खिलाफ ही अपराधिक प्रकरण दर्ज करने का सामने आया है। आवेदिका गीताबाई पति चंदन सिंह निवासी ग्राम रेहुंटा थाना पवई ने अपने पुत्र के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायती आवेदन सौंप कर बताया है कि हमारे खेत में मसूर की फसल लगी है। बगल में सुम्मेर सिंह, हरी प्रताप एवं गंभीर सिंह वगैरह का खेत है।