योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य की समयावधि वर्ष 2015 में समाप्त हो जाने एवं संयुक्त राष्ट्र द्वारा आगामी 15 वर्षों अर्थात् वर्ष 2030 तक के लिए निर्धारित 17 लक्ष्यों की पूर्ति और सफलता के लिए कार्ययोजना निर्धारित की गई है, जिसके तहत जिलों में क्रियान्वित केन्द्रीय और राज्य स्तरीय विकास योजनाओं का तालमेल भी सतत् विकास के लक्ष्यों के साथ होना जरूरी है। इस क्रम में कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने सतत् विकास के लक्ष्यों का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन और प्रगति का अनुश्रवण करने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया है।