नेशनल हाईवे 39 पन्ना-सतना रोड में ग्राम सकरिया बहेरा से लगभग डेढ़ किलोमीटर जंगल में विरजी माता झारखंडन के पावन प्रांगण में शिव महापुराण का शुभारंभ 29 फरवरी 2024 को हो रहा है। 7 मार्च को नवनिर्मित भगवान शिव के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और 8 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर पूर्णाहुति के साथ शिव महापुराण का समापन कन्या भोज विशाल भंडारा और मेला का आयोजन होना है। झारखंडन माता सेवा समिति के द्वारा इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान में सभी धर्म प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि झारखंडन माता मंदिर में भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है यहां नवरात्रि एवं अन्य धार्मिक त्योहारों पर भक्तों का तांता लगता है। देवी मां और भगवान शिव के परम भक्त राजेंद्र सिंह यादव के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है छतरपुर के कथा वक्ता आचार्य पंडित विजय कृष्ण व्यास जी महाराज के मुखारविंद से संगीत में भागवत कथा एवं शिव महापुराण कथा का अमृत पान करने के लिए भक्तगण सादर आमंत्रित हैं। एवं महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी भक्तों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।