पन्ना जिले के ग्राम पंचायत डिघौरा के ग्राम गंभौरा निवासी रामकरण पटेल पिता स्वर्गीय लखन लाल पटेल ने कलेक्टर पन्ना के नाम दिनांक 27 फरवरी 2024 को एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी खेत तालाब की राशि ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा 240000 रुपए फर्जी मास्टर रोल भरकर निकाल ली गई है। हितग्राही रामकरण पटेल ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय में भी शिकायत की है , मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है । उन्होंने आवेदन पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि हितग्राहि द्वारा 180000 रुपए का जो कार्य निर्माण कराया गया था, उसमे से मात्र हितग्राही को 38000 प्राप्त हुए हैं और हितग्राही द्वारा कर्ज उठाकर डेढ़ लाख रुपए का निर्माण कार्य में लगाए गए हैं , जो आज दिनांक तक नहीं दिए गए हैं। जबकि पंचायत सचिव द्वारा उक्त राशि को फर्जी मास्टर रोल भरकर निकाल लिया गया है। हितग्राही रामकरण पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा फर्जी तरीके से मास्टर रोल दूसरे के नाम से भरकर निकल लिए गए हैं और उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने कलेक्टर को आवेदन पत्र सौंपकर मांग की है कि उक्त प्रकरण की गंभीरता से जांच की जाए और भ्रष्ट पंचायत सचिव के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। ताकि अन्य हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी न की जा सके।