पन्ना टाइगर रिजर्व के कण-कण में प्रकृति ने खूबसूरती उड़ेली है। मडला रेंज के मंगरा-डबरी टापू पर अस्त होते सूर्य की लालिमा और नदी के किनारे बैठा बाघिनी पी-141 के शावक का खूबसूरत नजारा देखते ही बनता है। इस चित्र को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर राजीव शर्मा ने अपने कैमरे में कैद किया। गाइड आरपी ओमरे बताते है कि शाम को गई और सूर्य डूबने लगा। बाधिन पी-141 का यह करीब एक साल का शावक अपनी मां के जंगल से वापस लौटने का इंतजार कर रहा है।