प्रत्येक रविवार को स्थान शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर। महाविधालय पन्ना में मुख्य मंत्री सामुदायिक नेतृत्वक्षमता विकास कार्यक्रम के तहत संपर्क कक्षाएं संचालित की जाती हैं जिसमे उन्हें अपनि चयनित प्रयोग शालाओं में किस प्रकार गतिविधियां करनाहै ताकि उनकी नेतृत्व क्षमताओं का विकास हो सके उसका प्रशिक्षण परामर्शदाताओं द्वारा दिया जाता है, साथ ही आगामी दिवसों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाती है।