*1. डायल 100 पुलिस कर्मियों पर अवैध वसूली के आरोप...* *2. ईंट बनाने के लिए प्राइवेट खेत से मिट्टी ले जा रहे ट्रेक्टर ट्राली को पकड़कर मांगे पैसे...* *3. करीब 30 हजार रुपये नगद और 30 हजार रुपये फोन पे पर लेकर छोड़ा...* *एंकर :-* पन्ना जिले में इन दिनों कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। जहां एक ओर संवेदनशील पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है, तो वही कुछ पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी भूल कर भोले भाले लोगो से अवैध वसूली में लगे है, ऐसा ही मामला सलेहा थाना अंतर्गत देखने को मिला जहां डायल 100 के कर्मचारियों ने भोले भाले किसानो से जबरन वसूली की, बताया जा रहा है कि कुछ किसान खेत में ईंट बनाने के लिए एक प्राइवेट खेत की मिट्टी ट्रेक्टर ट्राली में ले जा रहे थे, जिसे डायल 100 के कर्मचारियों ने ग्राम गंज में पकड़ा लिया, इसके बाद ट्रेक्टर ट्राली छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की गई, और 30 हजार रुपये नगद एवं 30 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाकर ट्रेक्टर ट्राली को छोड़ दिया, साथ ही किसानों को धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया या शिकायत की तो हाँथ पैर तोड़ देंगे... *बीओ :- 1* घटना के बाद डरे सहमे किसानो ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करते हुए अपनी आप बीती सुनाई ! किसान मिजाजी लाल ने बताया कि उनहोने डर की वजह से अपनी गाढ़ी कमाई डायल 100 कर्मियों को दे दी, अब उन्हें डर सता रहा है कि कही उक्त कर्मी उन पर बेवजह से कार्यवाही न कर दें मामला सामने आने के बाद उक्त पुलिसकर्मियों के द्वारा दबाब बनाया जा रहा है। साथ ही पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही है। हालांकि पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल ही मामले को संज्ञान में लिया गया है... *बाइट :- 1* मिजाजी लाल प्रजापति (पीड़ित किसान) *बाइट :- 2* ब्रजेश कुमार कुशवाहा (पीड़ित किसान)