कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने सोमवार को संपन्न हुई साप्ताहिक टीएल बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाइन, टीएल और जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। सीएम हेल्पलाइन की गत जनवरी माह की रैंकिंग में डी श्रेणी वाले विभागों के अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति मंे एल-1 स्तर पर शिकायत नाॅट अटेंड न रहे और निर्धारित समय सीमा में जवाब दर्ज कराया जाए। जन आकांक्षा पोर्टल में विभागीय अधिकारियों द्वारा दर्ज जवाब की समीक्षा भी की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि न्यायालयीन रिट पिटीशन के मामलों में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करें। अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान तत्परतापूर्वक आवश्यक कार्यवाही और रिक्त पदों की नियमित जानकारी उपलब्ध कराने तथा नियमित रूप से समीक्षा के निर्देश भी दिए। साथ ही कर्मचारी कल्याण से संबंधित समिति की बैठकें आयोजित कराने व समयमान वेतनमान, क्रमोन्नत वेतनमान, पदक्रम सूची के समय पर प्रकाशन इत्यादि जैसे लाभ भी समय पर प्रदान करने संबंधी आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।