कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन द्वारा 2024 के लिए स्वीप के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय को जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक कुमार चतुर्वेदी को सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को निकाय अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों के लिए स्वीप नोडल अधिकारी बनाया गया है। नियुक्त किए गए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी जिले में स्वीप गतिविधियों के संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी होंगे।