मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले से हिम्मत खान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि विद्या के मंदिर में बढ़ता यौन शोषण और चुनौतियों पर क्यों हम बात नहीं करते ?आज पन्ना जिले के धर्मपुर थाना क्षेत्र से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है , जिसमें एक शिक्षक जिसे भगवन,गुरु और माता - पिता का दर्जा दिया जाता है , वह शिक्षक ही भक्षक बन गया। कॉपी चेक करने के बहाने शिक्षक कक्षा तीन की छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था और उन्हें धमकी देता था कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को बताया तो वह उन्हें पीट देगा ।एक छात्रा ने हिम्मतकर के अपनी माँ को इसकी जानकारी दी और मामला प्रकाश में आया। इसके बाद अभिभावकों ने शिक्षक राकेश शर्मा के खिलाफ पन्ना महिला पुलिस स्टेशन में कक्षा तीन की छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है। शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की हरकतें अति निंदनीय हैं ।आज स्कूल में भी लड़कियाँ सुरक्षित नहीं है । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।