भ्रष्टाचार व अन्याय के खिलाफ पत्रकार कल्याण परिषद की लड़ाई जारी रहेगी जिन उद्देश्यों को लेकर हम सब ने मिलकर इस संगठन की स्थापना की है वह आगे भी उस पर कार्य करेगी उक्ताशय के विचार पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी ने आयोजित जिला स्तरीय बैठक में व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना के साथ किया गया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमें किसी भी कीमत में अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करना है। पत्रकारों के हितों के लिए हमें कार्य करते हुए मदद करना है। उन्होंने कहा कि संगठन की गतिविधियों को 2024 में और अधिक गतिशील बनाना है जिला से लेकर देश स्तर तक नए लोगों को जिम्मेदारी देना है ताकि वह नई ऊर्जा व शक्ति के साथ संगठन को आगे बढ़ाएंगे।