तीन दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम 05 मार्च से 07 मार्च 2024 तक। स्थल- सुदर्शन बनवासी बालक छात्रावास परिसर चटाकुआ इंद्रपुरी कॉलोनी पन्ना। आयोजक- भक्त श्रीमती वंदना विजय जड़िया एवं श्री रावतपुरा सरकार भक्त मंडल पन्ना (म.प्र)। एंकर- श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार जी का 15 साल बाद पन्ना नगर में आगमन हो रहा है जिसमे तीन दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके आयोजक पन्ना नगर से भक्त श्रीमती वंदना विजय जड़िया जी है। कार्यक्रम 5 मार्च से 7 मार्च तक होगे। प्रथम दिवस श्री राज राजेश्वरी लक्ष्यार्चन (एक लाख अर्चन) द्वितीय दिवस श्री रामाचार्या यज्ञ एवं तृतीय दिवस श्री हनुमतॄ सहस्रार्चन होगे जिसमें सभी श्रद्धालु भक्तगण सपरिवार उपस्थित होकर धर्म लाभ उठाएं कार्यक्रम स्थल सुदर्शन बनवासी बालक छात्रावास परिसर इंद्रपुरी कॉलोनी पन्ना। भक्त ने क्या कहा आप भी सुनिए। वाईट- विजय जड़िया (आयोजक भक्त)