वन कर्मियों को धमकी देकर आरोपियों को छुड़ाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज पन्ना। जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र विश्रामगंज के बीट सरकोहा- ए कक्ष क्रमांक पी- 333 में अतिक्रमण कर अवैध रूप से निर्माण करते पाए जाने पर आरोपी गंगू कुशवाहा पिता तांतू कुशवाह निवासी सरकोहा एवं कमलेश आदिवासी पिता टांगी आदिवासी निवासी कल्याणपुर को मना करने के बाद भी जब वह नहीं माने तब डिप्टी रेंजर काशी प्रसाद अहिरवार एवं वनरक्षक आदेश चौधरी के द्वारा आरोपियों के खिलाफ पीओआर काटकर दोनों आरोपियों को पड़कर वन परिक्षेत्र कार्यालय विश्रामगंज पन्ना लाया जा रहा था। तभी रास्ते में धीरू यादव पिता गोविंद यादव के द्वारा रास्ता रोककर वन कर्मियों के साथ अश्लील अभद्र एवं जाति सूचक गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों आरोपियों को छुड़ा कर ले जाया गया। वन कर्मियों के द्वारा डीएफओ गर्वित गंगवार, एसडीओ दिनेश गौर एवं रेंजर नितिन राजोरिया को सूचना दी गई। कुछ देर बाद तत्काल फॉरेस्ट टीम के द्वारा सरकोहा पहुंचकर आरोपियों की तलाश की गई लेकिन तब तक तीनों आरोपी फरार हो चुके थे। पीड़ित वन कर्मियों के द्वारा आजाक थाना पन्ना में शिकायती आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई। जिस पर आजाक थाना में आरोपी धीरू यादव पिता गोविंद यादव निवासी ग्राम सरकोहा गंगू कुशवाहा पिता ताऊ कुशवाह निवासी करकोहा एवं कमलेश आदिवासी पिता टांगी आदिवासी निवासी कल्याणपुर के खिलाफ धारा 353, 294, 323, 506, आईपीसी एवं एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एवं फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।