क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर अनुसूचित जाति के बुजुर्ग किसान की 7 एकड़ जमीन फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाए जाने का मामला सामने आया है पीड़ित श्यामलिया चमार पिता रजोला चमार उम्र लगभग 70 वर्ष निवासी ग्राम हीरापुर तहसील सिमरिया को जब इसकी भनक लगी तो पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन सौंप कर साजिश करता हूं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि वह गरीब और अशिक्षित है पति-पत्नी के अलावा परिवार में कोई नहीं है। प्रभू चौधरी किसान केडिट कार्ड बनवाने के लिये संतोष तिवारी के पास ले गया। संतोष तिवारी सिमरिया बैंक एवं मोहन्द्रा बैंक ले गये जहाँ कई‌ कागजों में मुझसे अंगूठा लगवाया। उसके बाद मुझे पन्ना लाए जहां एक ऑफिस में फोटो खिंचवाई और अंगूठा लगवाए। 7-8 दिन बाद सतोष तिवारी बोला कि तुमने अपनी जमीन मेरे दमाद रामप्रकाश तिवारी निवासी मोहन्द्रा को बेच दी है। तो मैंने कहा की नहीं बेची और जब मैं अपने जमीन के कागज की जानकारी के बारे में वकील से रजिस्ट्री निकलवाई तो पता चला की अनावेदकगणों ने मिलकर बिना पैसे दिये मेरी जमीन रजिस्ट्री करा ली है। जबकि मैंने कभी कोई जमीन नहीं बेंची न बेचना चाहता था। इस प्रकार मेरे साथ धोखा-धडी कर जमीन हड़प ली गई। अब अनावेदक जान से मारने की‌ धमकी दे‌ रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।