इन दिनों जंगली जानवरों की शिकार की घटना लगातार रहे हैं जिसको लेकर बन विभाग भी सक्रिय है तथा शिकार करने वाले आरोपियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है उत्तरण मंदिर की बर्मन जिलाधिकारी गर्वित गंगवार द्वारा लगातार अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर रहे हैं इसी कड़ी में गत दिवस विश्राम गजराज अंतर्गत ग्राम से स्वाहा में एक वन प्राणी का शिकार हुआ था उक्त मामले में बंद पक्षी प्राधिकारी नितिन राजोरिया तथा उनकी टीम द्वारा शिकार करने वाली आरोपियों को वेताल किया है जिसमें भगवा पिता चुनवा कोरी संतान वास एवं अधूरा उपभोक्ता भानु कोरी 49 बस दोनों निवासी ग्राम धमका को गिरफ्तार किया गया