जिले की अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नया गांव के निवासी राजाराम लोधी की मकान में आज दिनांक 20 फरवरी 2014 को 12:00 बजे नयागांव पंचम परमार के बीच बीच बने मकान में आग से मकान सेहत लाखों की समान खाक हों गया है आसपास के लोगों ने जैसी मकान से धूमावती देखा तो ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत आग पर काबू किया अजय घर से लगभग 35 किलोमीटर दूरी होने से समय से दमकल भी नहीं पहुंच पाई आगजनी की घटना की जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच एवं पटवारी खुदी गई लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा और ना ही कोई पंचनामा कार्रवाई की गई कृषक राजाराम लोधी ने प्रशासन से घर जल्दी पर छपी पूर्ति की मांग की है