पन्ना जिले में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचारी के मामले थमने का नाम नही ले रहे है यही कारण है कि आये दिन पन्ना जिले में लोकायुक्त की टीम द्वारा छापेमार कार्यवाहियां भी की जा रही है ऐसा ही मामला आज फिर देखने को मिला जहां शिक्षक से रिश्वत लेते शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू को लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाँथ गिरफ्तार किया जिसके बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शिक्षक किशोर सिंह राजपूत का उच्चपद पर प्रभार हुआ था हाई स्कूल मेरासन में जिसके बाद एक माह डियूटी करने के बाद पुनः उन्हें पहले वाले विद्यालय घाट सिमरिया भेज दिया गया जहां प्राचार्य के द्वारा उन्हें दुबारा ज्वाइन नही करने दिया और कहा कि जहां आपका उच्च पद पर प्रभार हुआ वही ज्वाइन करे और ज्वाइन कराने की एवज में शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू महेंद्र साहू के द्वारा उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई जिसकी शिकायत शिक्षक के द्वारा लोकायुक्त सागर में की गई और आज 20000 की रिश्वत लेते हुए बाबू महेश साहू को लोकायुक्त सागर की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया उक्त पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा का भी नाम सामने आ रहा है हालांकि शिक्षा विभाग में यह कोई पहले कार्यवाही नहीं है इससे पूर्व भी कई बार शिक्षा विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों को लोकायुक्त की टीम के द्वारा दबोचा गया है।