पन्ना। मजदूरों एवं किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मजदूर किसान अधिकार मंच ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा प्राप्त किया गया। बताया गया है कि पन्ना जिले में वन-राजस्व सीमा विवाद का निराकरण नहीं होने से हजारों आदिवासी एवं अन्य किसान पट्टे की जमीन में भी खेती नहीं कर पा रहे हैं। शासकीय उथली हीरा खदानें बंद होने से लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। बेरोजगारी के कारण काम की तलाश में दूसरे राज्यों में जाने वाले मजदूरों को बंधक बनाकर उनका शोषण किया जा रहा है। बेरोजगारी की वजह से जिले में अंतर्राज्यीय मानव तस्कर गिरोह सक्रिय हो चुके हैं, जो यहां के मजदूरों को महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरयाणा और केरल जैसे राज्यों में बेच देते हैं, जहां उन्हें बंधक बनाकर काम करवाया जाता है। बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि में ग्राम देवलपुर सहित आधा दर्जन ग्रामों में हुए नुकसान हुआ है। पाला एवं शीतलहर की वजह से अजयगढ़ धरमपुर क्षेत्र के किसानों को काफी हुई क्षति हुई है। अजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम रमजूपुर, पैकनपुर चौकिन पुरवा सहित कई गांव सड़क विहीन है। रुंझ बांध प्रभावितों की शेष विस्थापन राशि मकान पेड़ पौधों आदि की राशि का शीघ्र भुगतान करवाया जाए। महुआ फूल, महुआ गिल्की और आंवला समर्थन मूल्य पर खरीद की उचित व्यवस्था की जाए।