राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की कार्ययोजना वर्ष 2024 के अनुसार व म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग पन्ना के समन्वय से मंगलवार, 20 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना कु. भावना साधौ के मुख्य आतिथ्य में जिला न्यायालय पन्ना स्थित ए.डी.आर. भवन पन्ना में दिव्यांगजनों के लिये दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन कर परीक्षण व दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये जाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश ने मां वीणावादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त शिविर में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री सुरेशचन्द्र पाल, जिला न्यायाधीश/सचिव श्री राजेन्द्र कुमार पाटीदार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह परस्ते, प्रभारी उपसंचालक श्री सुरेन्द्र सिंह व सहयोगी राहुल पाण्डेय, राहुल पटेल अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ पन्ना श्री जे.के. राव व सचिव श्री रत्नेश खरे, चीफ व डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउन्सिल उपस्थित थे।