जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक मुख्य सखा पन्ना तहसील पन्ना जिला पन्ना से आवेदक दसरथ पिता चिंतामणि निवासी लालार तहसील पन्ना जिला पन्ना ने बैंक में 44000 चबालिश हजार जमा किए थे 9 साल केलिए 9.25/ पर मेरा 100204 एक लाख दो सौ चार रुपए 18.02.2024. को मिलना था जब में बैंक गया तो बैंक balo ne मुझे भागा दिया की कोई पैसा नहीं देना बैंक वालों पर कार्य वाही करते हुए मेरे फिक्स डिपोजिट दिनाक 18.02.2015 दिलाया जाए।