जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रत्येक मंगलवार को दिव्यांग मेडिकल बोर्ड का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में मंगलवार को बोर्ड की सेवाएं जिला चिकित्सालय के स्थान पर जिला न्यायालय से प्राप्त होंगी। सिविल सर्जन डाॅ. आलोक कुमार गुप्ता ने अवगत कराया है कि 20 फरवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवन पन्ना में जिला दिव्यांग मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा यहां दोपहर 12 बजे से दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण किया जाएगा। इस क्रम में सर्वसंबंधितों को दिव्यांग बोर्ड की सेवाएं जिला न्यायालय परिसर में आयोजित दिव्यांग बोर्ड से प्राप्त करने की सलाह दी गई है।