पन्ना/उत्तर वन मंडल क्षेत्र अन्तर्गत विश्रामगंज रेंन्ज उक्त वनमंडल की सबसे बडी रेंन्ज है, जहां पर व्याप्क स्तर पर अवैध कटाई, अवैध उत्खनन, वन्य जीवो के शिकार की घटनाए तथा वन्य क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध रूप से हीरा की खदाने संचालित हो रही है। उक्त खदाने क्षेत्रीय रेन्जर के संरक्षण मे बीट गार्ड के द्वारा संचालित कराई जाती है, इसी प्रकार की जानकारी विश्रामगंज रेन्ज के ही टगरा बीट अन्तर्गत स्मृतिवन के पीछे रेंन्ज कार्यालय से बमुश्किल आधा किलोमीटर की दूरी पर भीयारानी क्षेत्र मे व्याप्क स्तर पर हीरा की अवैध खदाने बीट गार्ड द्वारा संचालित कराई जा रही है। सूत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इस स्थान पर हीरा धारित जमीन है जिसमे हीरा निकलते है लेकिन उक्त हीरे निकालने के लिए बीट गार्ड की मिली भगत से ही खदाने संचालित कराई जा सकती है। जो भी बीट गार्ड इस क्षेत्र मे पदस्थ होता है वह अवैध उत्खनन कराने वालो से बकायदा मोटी रकम लेता है, जिसमे वन परिक्षेत्राधिकारी सहित अन्य लोग भी शामिल रहते है। उक्त बीट मे वर्तमान समय मे राजेन्द्र यादव बीट गार्ड पदस्थ है, पूर्व मे भी यह पदस्थ रहे है, लेकिन हीरा की अवैध खदाने संचालन करने के मामले को लेकर तत्कालीन वनमंडलाधिकारी द्वारा निलंबित करते हुए हटा दिया गया था। जिसके बाद संबंधित बीट गार्ड द्वारा वनमंडलाधिकारी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्रता की गई थी। और इनके खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही थी। लेकिन संबंधित वनमंडलाधिकारी का स्थानान्तरण होने के बाद उक्त बीट गार्ड द्वारा फिर से अपनी पदस्थापना उसी बीट मे करा ली है। जिसके द्वारा लगातार अवैध रूप से हीरा की खदाने वन परिक्षेत्राधिकारी के सरंक्षण मे खुदवाई जा रही है।