पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों से गत दिवस विधानसभा में प्रस्तुत द्वितीय अनुपूरक बजट में पन्ना विधानसभा क्षेत्र में 6 सड़कों की स्वीकृृति प्रदान की गई है, जिसके तहत जनपद पंचायत अजयगढ़ में छनियापुरवा से रहुनी मार्ग, धरमपुर से परनियापुरवा मार्ग, हरनामपुर रोड से गड़रियापुरवा मार्ग और गुमानगंज से मोहारी मार्ग तथा जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत पाठा मुख्य सड़क से जालिम सिंह के घर तक और लक्ष्मीपुर से अम्हाई मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिली है।  उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सिंह पन्ना विधानसभा को विकसित बनाने और आमजनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित हैं। सड़क निर्माण की स्वीकृति से क्षेत्रीय जनता में हर्ष व्याप्त है।