मड़ियादो बस स्टैंड पर लगे बिजली पोल की केबिल लाइन में लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, पिछले दिनों आग लगने के बाद मड़ियादो बिजली सब स्टेशन अमले द्वारा सुधार कार्य और केबिल बदले जाने के बाबजूद आज शुक्रवार सुबह केबिल में शॉर्ट सर्किट से फिर आग लग गई.. केबिल मे आग लगते ही ब्लास्ट के साथ चिंगारियां गिरने लगी,गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने बिजली अमले को सूचना देकर बिजली सफ्लाई बंद कराई, सूचना पर बिजली अमला मौके पर पँहुचा और सुधार कार्य जारी है!