जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय द्वारा वित्तीय अनियमितता सहित प्राप्त कई शिकायतों पर दो ग्राम रोजगार सहायकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। साथ ही विस्तृत जांच के लिए समिति का गठन भी किया गया है। इनमें जनपद पंचायत पवई अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरकुछु के रोजगार सहायक मनोज परौंहा और जनपद पंचायत शाहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत टूड़ा के रोजगार सहायक शिवचरण चैधरी शामिल हैं। उक्त दोनों रोजगार सहायकों को शासकीय कार्यों से पृथक कर जनपद पंचायत कार्यालय में मुख्यालय निर्धारित किया गया है। जांच अवधि में इन्हें निर्धारित मासिक पारिश्रमिक की 50 प्रतिशत राशि मिलेगी।