ד पन्ना पुलिस द्वारा अवैध शराब का भण्डारण करने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार 2 आरोपी के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 67 लीटर कीमती करीब 13400 रूपये की जप्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अवैध शराब का निर्माण, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन एवं समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में जिले के समस्त थानो में पुलिस टीमों का गठन किया गया है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी शाहनगर उनि सुयश पाण्डेय को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मरहा का काफी मात्रा में न अवैध रूप से कच्ची महुआ देशी 5 शराब का भंडारण कर अपने घर के आँगन में बेचने के लिए रखा है। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार उक्त संदेही व्यक्ति के घर जाकर देखा गया । मौके पर पुलिस टीम को संदेही के आंगन में पांच डिब्बें रखे दिखे । पुलिस टीम को देखकर संदेही व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया । पुलिस टीम द्वारा आंगन में रखे डिब्बों को चेक कराया गया तो उक्त ऑल वेदर देश भक्ति जन सेवा पुलिस थाना शाहनगर जिला:- पन्ना (म.प्र.) PN-20 उनि मेघा मिश्रा, उनि संतोष मसराम, सउनि भैयामन सिंह, सउनि अवधराज उईके, प्र. आर ईद उल बक्श, जयपाल, आर.बृजेंद्र पायक, रविन्द्र अहिरवार, नितेश असाटी सभी डिब्बो में कुल 67 लीटर अवैध हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ की देशी शराब पाई गई । पुलिस टीम द्वारा उक्त अवैध शराब को जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना शाहनगर में अपराध, बृजेंद्र अहिरवार, विनोद डाबर, क्रमांक 44 / 24 धारा 34 (2) बृजभान बागरी, सैनिक दिनेश आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया साहू, छोटेलाल का सराहनीय जाकर विवेचना में लिया गया । योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहनगर उनि सुयश पाण्डेय,