पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम हरीरा निवासी गर्भवती महिला अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रही है। 13 फरवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को आवेदन सौंप कर मामले की उच्च स्तरीय जांच करवा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग करते हुए फरियादिया अर्चना सिंगरौल पति स्वर्गीय भरत सिंगरौल निवासी ग्राम हरीरा ने बताया कि 1 जनवरी 2024 को उसके पति‌ भरत का स्थानीय निवासी शीला, पूरन, गब्बर, सतपाल और बृजपाल से विवाद हुआ था जिनके द्वारा मेरे पति के साथ मारपीट की गई थी। कुछ देर बाद शीला ने घर पहुंच कर गांव छोड़कर नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी दी। शाम को घर से निकलने के बाद भरत वापस घर नहीं लौटा काफी तलाश की गई। दूसरे दिन सलेहा थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद 4 जनवरी को भरत की लाश पानी की टंकी में तैरती हुई मिली। फरियादिया ने बताया कि मृतक के शरीर में चोटें होने के बावजूद पुलिस के द्वारा हत्या के मामले को आत्महत्या का रूप देकर हत्यारों को बचाया जा रहा है। बताया गया है कि मृतक का अंतिम संस्कार भी नहीं करने दिया गया और आनन-फानन में पीएम करवा कर तत्काल गाड़ी मंगवाकर गांव के कुछ लोगों की मदद से थाना प्रभारी सरिता तिवारी के द्वारा इलाहाबाद भिजवा दिया गया। इस प्रकार साजिश के तहत हुई हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया गया है। अर्चना सिंगरौल के द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच करवा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा दिलवाने की मांग की गई है।