अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के मामले में अब जिला प्रशासन सवालों में घिर गया है। अभी तक विपक्ष और मीडिया के द्वारा ही इस मामले को उठाया जाता रहा है। लेकिन अब सत्ता पक्ष के विधायक ने भी पन्ना कलेक्टर सहित खनिज विभाग पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने की बात कही है। पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश वर्मा ने बताया है कि पन्ना जिले में अवैध रेत उत्खनन जोरों पर चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 15 दिनों पूर्व जब वह चित्रकूट से पन्ना लौट रहे थे तो रास्ते में उन्हें रेत से ओवरलोड 3 डंफर मिले जिसमें एक कुछ अधिक ही ओवरलोड था जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में डालने और कलेक्टर को भेजने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर करवाई करवाने की बात कही है। बता दें कि पन्ना जिले की केन नदी में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जोरों पर चल रहा है। दैत्याकार प्रतिबंधित मशीनों से नदी की धारा को रोककर रेत निकली जा रही है। प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक और डंफरों में अवैध रूप से रेत का परिवहन हो रहा है लेकिन प्रशासन के द्वारा कभी कभार केवल ट्रैक्टर ट्रॉली को ही पकड़ा जाता है। जिस पर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।