पन्ना। पन्ना जिले की कुछ शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही। ऐसा ही मामला शासकीय उचित मूल्य दुकान तारा का बताया जा है। जहां लगभग 3 साल से लगातार खाद्यान्न वितरण में धांधली की शिकायतें सामने आ रही हैं। कार्यवाही नहीं होने से महिला सेल्समैन वर्षा राजपूत के हौसले इतने बुलंद बताए जा रहे हैं कि विरोध या शिकायत करने वालों के खिलाफ फर्जी एफआईआर भी करवा दी जाती है। 6 फरवरी 2024 को सरपंच रामकरण राजपूत के साथ लगभग सैकड़ा भर ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पन्ना पहुंचकर अपनी फरियाद सुनते हुए बताया कि 5 साल से वर्षा राजपूत के द्वारा उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जा रहा है। कुछ समय तो सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन लगभग 3 साल से अनियमितता और धांधली चल रही है। महीने में केवल एक दो दिन दुकान खोल कर गिने चुने लोगों को ही राशन दिया जाता है। अन्य पात्र हितग्राहियों एवं बीपीएल पर्ची धारक को राशन नहीं मिलने से कई दाने-दाने को मोहताज हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार मामले की शिकायत खाद्य अधिकारी और कलेक्टर के समक्ष कर चुके हैं लेकिन किसी के भी द्वारा कार्यवाही नहीं की गई। खाद्य अधिकारी कई बार शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे लेकिन केवल बातचीत करके वापस आ गए। सेल्समैन वर्षा राजपूत के द्वारा अब शिकायतकर्ताओं को ही प्रताड़ित किया जाने ला है। सरपंच रामकरण राजपूत ने बताया कि उनके पुत्र के ऊपर भी फर्जी एफआईआर करवा दी गई है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं और राशन लेने उचित मूल्य दुकान की जाने में भी डरने लगे हैं। कलेक्टर को शिकायती आवेदन सौंप कर अति शीघ्र मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के दौरान कलेश बाई राजपूत और रामकरण राजपूत सरपंच के साथ लगभग सैकड़ा पर ग्रामीण उपस्थित रहे।