गुगरी मंटोला वन परिक्षेत्र में चीतल का शिकार करते हुए पांच आरोपी हुए गिरफ्तार कटनी जिले में जंगली जानवरों के अवेध शिकार को रोकने कटनी डीएफओ गौरव शर्मा के निर्देश पर सघन अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है इसी तारतम में कटनी वन विभाग की टीम ने घघरी खुर्द एवं मंटोला ग्राम के पास लगे जंगल में चीतल का शिकार करते हुए पांच शिकारीओ को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है।