एक ही रात में धरे गए एक दर्जन वारंटी, शराब पीकर कार चलाते कार चालक धराया, कार जब्त, जब अवैध हथियार लिए बदमाश पकड़ाया तो पुलिस से बोला गलती हो गई माफ कर दो कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा जिला स्तर पर काम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया था। गश्त के दौरान कार्यवाहियाँ करने हेतु सभी थानों को आदेशित किया गया था। जिसके पालन में थाना कुठला पुलिस द्वारा एक ही रात में गश्त के दौरान कुल 12 वारंटियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। साथ ही एक ऐसे युवक को पकड़ा गया जो शराब पीकर वाहन चला रहा था। आरोपी युवक निशांक पाण्डेय के कब्जे से कार क्रमांक MP 09 CF 6323 को धारा 185 एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही कर जप्त किया गया।