मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से पन्ना मोबाईल वाणी की खबर का हुआ असर कलेक्टर हरजिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में आज राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 7 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त सिविल लाइन चौकी में रखवा कर कार्यवाही की जा रही है। संयुक्त टीम में एसडीएम अशोक अवस्थी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। बताया गया है कि भोर सवेरे से ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत का अवैध परिवहन करने वाले नगर में दिन भर धमाचौकड़ी मचाते हैं, जिससे राहगीरों पर खतरा मंडराता रहता है। पन्ना मोबाइल वाणी में लगाई गई खबरों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर हरजिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा के द्वारा कार्रवाई के द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे जिसके पालन परिपालन में एसडीएम अशोक अवस्थी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई जिससे रेत का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।