झिन्ना पिपरिया में मुक्तिधाम की रास्ता पर अवैध निर्माण को लेकर लगा स्टे फिर भी दिन कार्य चालू पुलिस ने कराया कार्य बंद कटनी जिले के धीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत झिन्ना पिपरिया में अवैध अतिक्रमण किया गया है जिसको लेकर सरपंच संदीप यादव और ग्राम के जिम्मेदारों ने शिकायत पत्र अनुविभागीय अधिकारी को पूर्व में सौपा था वही शासन के द्वारा अनेकों महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है तो श्मशान तक पहुंचने के लिए ग्रामवासियों को अनेकों जतन करने पड़ते हैं अब तो निकलने का रास्ता भी बंद हो गया है जिसमें तहसीलदार अजय मिश्रा के द्वारा कार्यवाही करते हुए आनन फानन में स्टे लगा दिया गया था लेकिन स्टे के बाद रविवार के दिन निर्माण कार्य चालू होना सोच से परे हैं जब स्टे लगा हुआ हैं तो निर्माण कार्य कैसे चालू हों सकता हैं इस तरह का कृत्य और अनैतिक निर्माण कार्य को देखते हुए उपसरपंच अश्वनी त्रिपाठी ने तत्काल अपना लेटर जारी करते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि चिन्ता ना करे ऐसा अवैध निर्माण बिल्कुल नहीं होगा झिन्ना पिपरिया में अन्याय पूर्ण कार्य बिल्कुल नहीं किया जाएंगा अगर रात्रिकालीन या फिर आचारसंहिता लगते ही निर्माण कार्य चालू हुआ जिसमें शासन प्रशासन के जिम्मेदार नहीं पहुंच पाए तो ऐसी स्थिति में उपसरपंच अश्वनी त्रिपाठी लेगे बहुत बड़ा निर्णय जिसमें शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी तक हरकत में आ जाएंगे।