उमरियापान का बस स्टैंड बना अवैध पार्किंग व आटो पिकप खाड़ा करने का अड्डा रोड़ पे खाड़ी हो रही बसें लग रहा जाम लोग हो रहें परेशान कटनी जिले के ढिमरखेडा तहसील क्षेत्र के उमरियापान के क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है यहाँ प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा जाम लगने का मुख्य कारण न्यू बस स्टैंड उमरियापान में लोडर,पिकप, आटो की अवैध पार्किंग की जा रही है कई बार पुलिस प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया गया लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा न्यू बस स्टैंड पर हो रही अवैध पार्किंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। गांव की ऐसी कोई भी सड़क नहीं है, जहां जाम की समस्या से लोग परेशान नहीं हैं।