पन्ना शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी हामिद खान सेवा निवृत हो गए. हामिद खान कृषि विभाग में अपने ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के चलते जाने जाते हैं.इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग को लगभग 40 वर्ष अपनी सेवाएं दी हैं.श्री खान की पन्ना शहर में कृषि विभाग में ही नहीं अपितु अन्य विभागों में भी एक अच्छी छवि के रूप में जानी जाती है.