पकरिया स्थित इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल की मान्यता संबंधी जांच करने पहुंचे अधिकारी कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम पकरिया स्थित ग्रेस मिशन इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल की मान्यता संबंधी जांच करने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एसएस मरावी और उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया पान संकुल प्राचार्य मुकेश पटेल स्कूल पहुंचे अफसरों ने यहां दस्तावेजों का परीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जांच अधिकारियों ने बताया कि मान्यता की जांच संबंधी प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा। प्रिंसिपल अंजली जेकब ने बताया की वर्ष 2016 में कक्षा दसवीं तक की मान्यता मिल चुकी हैं। ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की मान्यता के लिए प्रक्रिया जारी हैं।