ढीमरखेड़ा जनपद मुख्यालय स्थित मंगल भवन में 100 कुपोषित बच्चों को गोद लेकर सुपोषित बनाने की जिम्मेदारी ली ढीमरखेड़ा जनपद मुख्यालय स्थित मंगल भवन में 100 कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए गोद लेकर नए कपड़ेपुष्प माला पहनाकर पोषण आहार की किट का वितरण भी किया गया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्राम के कुपोषित बच्चों की माताओं को कार्यक्रम में पोषण और स्वास्थ्य के संबंध में भी जानकारी दी गई देश से कुपोषण का कलंक मिटाने के लिए शासन-प्रशासन के द्वारा लगातार नित नए प्रयास किए जा रहे हैं कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में ढीमरखेड़ा क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए मानव जीवन विकास समिति और महिला बाल विकास विभाग केद्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान समाजसेवी संतोष दुबे, पारस पटेल, ज्योति बैरागी, राजेश व्योहार, जितेंद्र अरोरा, दीपू बैरागी, श्रीकांत पटेल, पर्यवेक्षक मंजू मिश्रा, भावना साहू, मीना तिवारी, अनुराधा चौबे, अनीता प्रधान, एएनएम प्रतिक्षा त्रिपाठी, चंद्रपाल कुशवाहा, रमाकांत मिश्रा, प्रहलाद सोनी, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।