पन्ना नगर की 22 साल की बेटी हर्षिता जिले भर में चर्चित नाम है पन्ना की यह बिटिया 18 साल की आयु से महिलाओं और लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही है अब तक हजारों की संख्या में लड़कियों और महिलाओं को स्कूलों छात्रावासों और ओपन कैंप में सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दे चुकी है खुद ब्लैक बेल्ट है और नेशनल वीमेन बेस्ट फाइटर का खिताब भी जीता है मार्च में प्रस्तावित एशियाई ट्रायल के लिए तैयारी कर रही महिला और लड़कियों की सामाजिक सुरक्षा के प्रति उनकी चेतना आज जिले की हजारों बेटियों के लिए संभाल बन रही है यह चलती अब लड़कियों और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की जल्दी कोई हिम्मत नहीं करता हर्षिता बताती है कि भी देखती है की लड़कियां पहले अपने साथ राह चलते होने वाले छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का विरोध नहीं कर पाती थी इसके पीछे बड़ी वजह उनमें आत्मविश्वास की कमी थी किसी प्रकार की छेड़छाड़ का बेटियां प्रतिकार कर सकें इसके लिए उनमें आत्म बल जागना ही उनका उद्देश्य है रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत प्रदेश भर की स्कूलों और छात्रावासों में बेटियों का सुरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए जाती हैं उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे ही सही पर लड़कियों में यह विश्वास जाग रहा है कि वह अब अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार का विरोध कर सकती हैं