पन्ना। जिले के सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम हरीरा निवासी अर्चना लोधी पति स्वर्गीय भरत लोधी ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंप कर सलेहा थाना प्रभारी सरिता तिवारी पर हत्या के मामले को आत्महत्या का रूप देने के आरोप लगाते हुए मामले की जांच और हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलवाने की मांग उठाई गई है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि आवेदिका के पति भरत लोधी का 1 जनवरी 2024 को शाम 6 बजे गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसमें पांच लोगों ने भरत के साथ मारपीट की थी उसके बाद रात्रि में गांव की शीला लोधी पति स्वर्गीय बेटा लाल लोधी द्वारा घर पहुंच कर जान से मारने की धमकी दी थी। रात लगभग 8 बजे खुशीराम ने फोन कर पुरुषोत्तम की बारी में पार्टी करने के लिए बुलाया जहां जाने के बाद भरत वापस नहीं लौटा। अगले दिन जेठ ने बताया कि रात लगभग 10 बजे भरत ने फोन कर अपनी जान को खतरा बताया था। तभी से कुछ पता नहीं चल रहा। थाना सलेहा में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई इसके बाद 4 जनवरी 2024 को पानी की टंकी में भरत की लाश मिली, जहां केवल घुटनों तक पानी था पुलिस द्वारा कोई अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया, थाना प्रभारी सरिता तिवारी ने दबाव डाल कर कोरे कागज में मृतक के परिजनों के हस्ताक्षर करवा लिए। सलेहा थाना के मुंशी के द्वारा मृतक के परिजनों से बदसलूकी पूर्वक व्यवहार किया गया और रिपोर्ट फाड़कर फेंकने की धमकी दी गई, जिसका वीडियो भी बना है। 9 जनवरी को मृतक के परिजनों के द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंपा गया जिसके बाद से अनावेदक शीला लोधी एवं उसके भाई राजू लोधी के द्वारा मृतक के परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है। फरियादियों के द्वारा 23 जनवरी 2024 को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंप कर मामले की जांच और हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलवाने की मांग उठाई गई है।