पन्ना कोतवाली अंतर्गत जिला अस्पताल के सामने कंप्यूटर सेंटर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सेंटर के संचालक सुमित कुमार नामदेव ने बताया कि वह दुकान बंद कर किसी काम से गए हुए थे तभी बगल के मेडिकल स्टोर संचालक का फोन आया कि दुकान से धुआं निकल रहा है केंद्र पर पहुंचकर जब देखा तो आग लगी थी, फायर ब्रिगेड को फोन करने पर जब तक फायर ब्रिगेड के द्वारा मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास शुरु किया गया तब तक लगभग आधा दर्जन कंप्यूटर, लेमिनेशन मशीन, प्रिंटर, बायोमेट्रिक मशीन सहित लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है, मामले के संबंध में पन्ना कोतवाली में शिकायती आवेदन सौंप कर जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।