पन्ना नगर के प्राचीन तालाबों को कम वर्षा में भी भरने वाली किलकिला फीडर प्राचीन जल संरचना के जीर्णोद्धार कार्य के लिए किलकिला फीडर नहर में बने मकानों को हटवाने अतिक्रमणकारियों को पीएम आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये और काष्ठागार के पास जमीन देने के बाद अब अतिक्रमणकारी नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी और ठेकेदार की सांठगांठ से जमीन और पैसा लेने के बाद भी अतिक्रमण बचा कर निर्दोषों के मकान गिरवाने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध करने पर धमकी दे रहे हैं। बताया गया है कि स्थानीय निवासी कांधी यादव सहित लगभग दर्शन भर लोगों के द्वारा‌ अतिक्रमण प्रभारी और ठेकेदार की सांठगांठ से नहर टेढ़ी करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मनमानी के विरोध में लगभग आधा सैकड़ा लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के दौरान रामप्रसाद, रामपत, अरविंद, कंछेदी, छोटेलाल, गजेंद्र, रामबाई, नारायण सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।