पन्ना टाइगर रिजर्व मे सफारी करने गए पर्यटकों को एक साथ दिखे 5 बाघ। डर और रोमांच के बीच लोगों ने नजारा किया कमरे में कैद एफडी ने की पुष्टि। पन्ना में लगातार बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और यही कारण है कि अब पन्ना टाइगर रिजर्व में छोटे-बड़े बाघ मिलाकर 80 से अधिक बाघ टाइगर रिजर्व में विचरण कर रहे हैं। आलम यह है कि अब राह चलते ही लोगों को बाघों के दीदार होते हैं। बतादे कि वर्ष 2008 में पन्ना टाइगर रिजर्व बाघ विहीन हो गया था जिसके बाद यहां पर बाघ पुनर्स्थापना योजना शुरू की गई और तत्कालीन फील्ड डायरेक्टर आर श्रीनिवास मूर्ति के अथक प्रयासों से पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ने लगी और वर्तमान में 80 से अधिक बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व में स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं यही कारण है कि यहां बाघों का दीदार करने के लिए पन्ना ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से लोग पन्ना टाइगर रिजर्व आते हैं और बाघों की अटखेलियां देखकर रोमांचित हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही आज सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व में सफारी करने गए पर्यटकों को पी-151 सहित उसके 4 शावक यानी पांच बाघ एक साथ दिखे पांच बाघ देखकर लोग रोमांचित हो उठे। किसी पर्यटक ने इस शानदार नजरी को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं बतादें कि लगातार पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटक आ रहे हैं और बाघों का दीदार कर रोमांचित हो रहे हैं।