श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का 22 जनवरी को होने वाले लोकार्पण समारोह को लेकर देश भर में उत्साह है, लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसी क्रम में पन्ना से सीधे अयोध्या जाने वाली यात्री बस का 15 जनवरी 2024 को पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा पूजन उपरांत हरी झंडी देकर रवाना किया गया। बताया गया है कि बुंदेलखंड बस सर्विस की यह यात्री बस प्रतिदिन शाम 7:30 बजे पन्ना से अयोध्या के लिए रवाना होगी जो अजयगढ़ कालिंजर चित्रकूट कानपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी फिलहाल इसका किराया 800 रुपए और स्लीपर के लिए 1000 रुपए निर्धारित किया गया है। टिकट बुकिंग के लिए संतोष चाणक्य रैकवार को जिम्मेदारी सौंप गई है यात्री बस के पूजन शुभारंभ के दौरान पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा नेता, पार्षद, कार्यकर्ता, पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं यात्री बस के चालक परिचालक और सहायक भी उपस्थित रहे।