विश्व हिंदू परिषद की जिला संयोजक कल्पना सिंह चौहान ने अपने वर्ल्ड में घर-घर जाकर अक्षत दे कर निमंत्रण दिया और बताया कि अयोध्या में बन रही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने पर एक बार फिर से दिवाली का त्योहार बनाएं मंदिरों में सुंदरकांड अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ हो और ऐसा हर हिंदू घर में अरख जगे।ये रही उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष मीना पांडे आशा गुप्ता शशि परमार चंद्र प्रभा तिवारी विश्व हिंदू परिषद की माया रैकवार पूनम रैकवार सविता चौबे गीता गुप्ता विक्रम सिंह चौहान रत्नेश पटेरिया राज महाजन विनोद जड़िया काफी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।
