कोच इरफान बनें सागर संभाग के प्रभारी पन्ना। द रॉयल पैलिस देवास में मध्यप्रदेश जुजित्सु संघ की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश जुजित्सु संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र खसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से जिला इकाई के सदस्य व पदाधिकारी शामिल रहे। इस बैठक में पन्ना जुजित्सु संघ के सचिव व प्रशिक्षक इरफान उल्ला खान उपस्थित रहे। इस बैठक में प्रदेश में जुजित्सु खेल को प्रोत्साहित करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई। इस दौरान बताया गया कि जु जित्सु एशिया गेंम, वर्ल्ड पुलिस गेम, एशियाई बीच गेम, भारतीय खेल प्राधिकरण में शामिल जु जित्सु खेल को 38वें नेशनल गेंम्स में भी शामिल किया गया है। इस दौरान प्रदेश के सभी संभागों के प्रभारी नियुक्त किए गए। जिसमें पन्ना जिले के खेल प्रशिक्षक एवं सचिव इरफान उल्ला खान को सागर संभाग का प्रभारी बनाया गया है। इरफान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश जु जित्सू संघ ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसका पूरी तरह से निभायेंगे और संभाग में जुजित्सु खेल को बढ़ावा मिले इसके लिए प्रयास किए जायेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 22 से 25 फरवारी 2024 को नेशनल सीनियर एवं पैरा जुजित्सु प्रतियोगिता देहरादून उत्तराखण्ड में आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता में पन्ना के खिलाडियों को मौका दिया जायेगा। इसके अलावा जूनियर व सब जुनियर जु जित्सु प्रतियोगिता आसाम व जम्मु कश्मीर में आयोजित होने वाली हैं, इसके अलावा मार्च में एशियन गैम्स के ट्राल भी होने वाले हैं। इन प्रतियोगिता के लिए संभाग के खिलाडियों को तैयार किया जायेगा।